राजस्थान सरकार पर कोई असर नहीं
10 जुलाई को पार्षदों ने धरना देकर चेतावनी देते हुए सीएम को ज्ञापन दिया था 13 जुलाई को हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर राजस्थान सरकार पर मामला दज 15 जुलाई शाम को आया काला पानी धारूहेड़ा: बजरंग नगर घरों में धुसा भिवाडी का काला पानी 16 जुलाई का दोपहर फिर आया काला पानी 17 जुलाई का फिर आया पानी 9 दिन से मिली थी राहत: पिछले करीब 9 दिन से भिवाडी से काला पानी नहीं आ रहा था। लोगो को राहत मिल गई थी। लोग समझ रहे कि अब शायद काला पानी हरियाणा में नही आएगा। लेकिन गुरूवार को एक बार फिर अथाह पानी छोड दिया गया है।Rewari: ‘आप’ ने चलाया बावल में डोर टू डोर अभियान घरों में घुसा पानी: सेक्टर चार के मेन ट के पास भले ही अवरोधक बना लिया गया हो, लेकिन सेक्टर चार व छह, बजरंग नगर में कई घरों जलभराव हो रहा है। एक बार फिर गुरूवार को कई घरो के काली पानी धुस आया है। पानी बढता ही जा रहा है।यह भी पढ़े:- Rewari: तेज रफ्तार कार ने दिल्ली जयपुर हाईवे पर युवकों को मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत