Rewari: बुजुर्ग व कर्मचारी की मौत के लिए सरकारी तंत्र जिम्मेदार: महेंद्र छाबड़ा

chhabda
रेवाड़ी: शहर के भाडावास गेट का हिस्सा गिरने से बुजुर्ग की मौत व मांझे से गर्दन कटने से कर्मचारी की मौत के लिए सरकारी तंत्र ही​ जिम्मेदार है। दोनो के मृतको को नौकरी व मुआवजा मिलना चाहिए।Rewari: भीषण हादसा: ऐतिहासिक भाड़ावास गेट से ले ली बुजुर्ग की जान दर्दनाक मौत पर शोक व्यक्त करते हुए समाजसेवी एवं पंजाबी सभा के प्रधान महेंद्र छाबड़ा ने कहा कि आसपास के दुकानदारों के बार बार अवगत कराया था। इसके बावजूद नगर परिषद ने जर्जर गेट पर ध्यान नहीं दिया। नगरपरिषद की लापरवाही से एक परिवार के सदस्य को अपनी जान गवानी पड़ी। इस हादसे की ज़िम्मेदारी नगर परिषद को लेकर मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देकर राहत पहुचानी चाहिए।वही शहर के अन्य गेट की जर्जर हालात पर ध्यान दे ताकि भविष्य में इस तरह का हादसा न हो।Rewari SDM ने Rajasthan की सीमा से सटे गांवों का किया दौरा
नौकरी देने की मांगmahender chhabda महेंद्र छाबड़ा ने चाइनीज़ मांझे से नव युवक की मौत पर भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रोक के बावजूद चाइनीज़ माँजा कहा से आया यह सिस्टम में कमी के कारण हुई मौत है। आज दोनों दुर्घटनाओं के लिए सरकारी तंत्र ही ज़िम्मेदार है। सरकार मृतक परवीन के परिवार को भी एक करोड़ रुपए की राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देकर राहत देनी चाहिए।