Rewari: कोसली में दमकल कर्मियों की कर दी धुनाई, जानिए क्या था कसूर ?
रेवाड़ी: कोसली गांव कारोली में दीपावली की रात बणी में भयंकर आग लग गई। आग को बुझाने पहुंचे कोसली के दमकल कर्मचारियों की धुनाई कर दी। मारपीट के चलते तीन कर्मचारियों को चोटें आई हैं। एक कर्मचारी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।Haryana: खुशखबरी! किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी
बता दे कि दीपावली की रात दमकल विभाग को सूचना मिली कि गांव कारोली की बणी में रखे ईंधन में आग लग गई है। सूचना के बाद कोसली से दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग काफी ज्यादा होने के कारण दूसरी गाड़ी को भी तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया।
जानिए क्यों की पिटाई
इस बीच आग खेत की तरफ फैलती चली गई। ग्रामीणों ने मौके पर दमकल की और गाड़ियां बुलाने की मांग की। दमकल विभाग ने पडोस के कस्बो कनीना से गाडी भेजने की बात कही।
गुस्साए लोगों ने दमकल की गाड़ी के चालक रमेश, कोसली दमकल कर्मी नवीन, राजकरण के साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी है। फायर ऑफिसर मामचंद ने बताया कि रेवाड़ी से लीडिंग फायरमैन इंद्रजीत, धर्मेंद्र और चालक रमेश को रवाना किया गया। जबकि कोसली से प्रदीप, तेजबीर, नवीन कुमार, विनय व राजकरण को मौके पर भेजा था।Dharuhera: देव भूमि उत्तराखण्ड समाज की बैठक आयोजित
लाखों की कबडी जलकर राख: बणी ने आग खेतों मे पहुंच गई तथा वहां पर 60 से 70 एकड फसल की कबडी जलकर राख हो गई! किसानो का आरोप है इस आगजनी से करीब 5 से 6 लाख का नुकसान हो गया है। ज्यादा नुकसान होने से गुस्साए लोगों ने दमकल कर्मियों की धुनाई कर दी हैHaryana: खुशखबरी! किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी
फायर ऑफिसर मामचंद ने कहा कि रेवाड़ी से कारोली की दूरी काफी ज्यादा है। हमने दो गाड़ियां कोसली और एक गाड़ी कनीना से पहले ही भेज दी थी। लेकिन वहा पर मोजूद युवकों ने मारपीट की जो कि गल्त है।