Rewari Dharuhera नपा सचिव कोर्ट ने किया तलब
सुनील चौहान। रेवाडी: जिला रेवाडी में वेसहरा पशु लोगों के गले की फास बने हुए है। पशु पकडने का टेंडर देने के बावजूद पशु नहीं पकडे जा रहे है। रेवाडी हो या धारूहेडा गोवश दोनो शहरो मेे बेसहारा पशुओं का आंतक बना हुआ है।Dharuhera: 6942 बकायेदारों ने बिजली निगम को दिया 670 करोड़ रुपये का “झटका”
आलम यहां तक कि पता नहीं कब किस राहगीर पर बेसहारा गोवंश उग्र होकर हमला कर दे, यह किसी को भी नहीं पता है। ऐसे में जगह-जगह बेसहारा गोवंश का झुंड कभी भी आमजन पर हमला कर सकते हैं । लेकिन नगर परिषद इन बेसहारा गोवंश को पकड़ने में कोई रूचि नहीं ले रही है, जिसका नतीजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। Haryana में चलेगी ठंडी हवा और बढ़ेगी ठिठुरन, जानें मौसम का हाल ?
कोर्ट ने किया तलब: बार बार शिकायत के बावजूद रेवाडी से बेसहारा पशुओ को नहीं पकडा जा रहा है। कोर्ट ने नपा सचिव को तलब किया है। उसे एक साल के दोरान पकडे गए पशु, वीडियो व पूरा रिकोर्ड प्रस्तुत करना होगा।रेवाडी व धारूहेडा में एक ही सचिव के पास कार्यभार है।गुरुग्राम में 20 एकड़ में बनीं 8 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
कागजों में अभियान: जिले में बेसहारा पुशओं जगह जगह धूम रहे है। एजेंसी कीओर से पशुओ को पकडा नहीं नहीं जा रहा है। ये आवारा पशुओ कई लोगो के घायल कर चुके है। इतना ही दो लोगो की पशुओं की टक्कर से मौत हो चुकी है।