Rewari: धारूहेड़ावा को फिर मिली काला पानी की सजा

sec 4 pani
धारूहेड़ा:  चार दिन की राहत के बाद एक बार फिर औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में काले पानी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रेवाड़ी प्रशासन के निर्देश पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने राजस्थान के खिलाफ मामला तो दर्ज करा दी, लेकिन उसके बाद भी केमिकल युक्त दूषित पानी आना बंद नहीं हुआ। जलभराव के चलते एक बार फिर लोग घर के अंदर कैद होने को मजबूर हो गए है। kala pani 5 लगातार छोड़ा जा रहा पानी: सेक्टर चार आरडब्लूए के प्रधान नरेद्र यादव, पूर्व प्रधान सज्जन सिंह, यादराम गुर्जर, कृष्ण यादव, गोपाल तिवारी ने बताया कि लगातार दो दिन से भिवाड़ी की तरफ से छोड़ा जा रहा केमिकल युक्त गंदा पानी सोहना रोड पर दो से तीन तीन फीट भरा हुआ है। इतना ही नहीं सेक्टर-4 और 6 के कई घरों में काला पानी प्रवेश कर गया है। मामला दर्ज के बावजूद सुनवाई नहीं: केमिकल युक्त पानी के चलते आस पास गांवों की 100 एकड जमीन बंजर हो चुकी है। धारूहेड़ा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में भी इस सैंपल रिपोर्ट का उल्लेख किया गया है। PANI लगातार दोनों राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठकें और मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद भी अभी तक इसका समाधान नहीं निकला है। सरेआम काला पानी छोडा जा रहा है।