Rewari: फिर उठने लगी अहीर रजिमेंट बनाने की मांग, कापडीवास में बैठक आयोजित
धारूहेडा: अहीर रजिमेंट के गठन की मांग एक बार फिर उठने लगी है। रेवाडी के पूर्व विधायक रणधीर सिंह के गांव कापडीवास में अहीर रजिमेंट संघर्ष समति की बैठक आयोजित कर मंथन किया गया। इस मौक पर विधायक के भतीजे मुकेश कापडीवास ने कहा कि अहीरों की बलिदान की कहानी बहुत पुरानी है।हरियाणा राजस्थान में उलझा लूट का मामला, एक माह बाद कोर्ट की फटकार से हुआ दर्ज
उन्होंने कहा कि सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग वर्षों से चली आ रही है। सरकार जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी करे। पिछले कई महीनो से हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई प्रदेश के लोगों ने शामिल होकर सरकार से सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग की जा चुकी है।
Rewari News: महिला को मारा ध्क्का, साहब! मेरी रेहड़ी मत तोड़ो, इससे ही होता है गुजारा….
अहीर रजिमेंट संघर्ष समति के सक्रिय सदस्य राव अजीत सिंह ने कहा कि गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है ताकि चुनावो सें पहले अपनी मांग को केंद्र सरकार सामने रखा जा सके। इस मौके पर कापडीवास के सरपंच खजान सिंह, बलजीत, सरेंंद्र, रामकुवार, मास्टर जल सिंह, प्रकाश यादव आदि मोजूद रहे।