दीवाली की तरह सजा रेवाडी, इन मंदिरों में होगा प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण

mandir 2

घर-घर विराजेंगे राम, सजे मंदिर और गुलजार हुए बाजार

रेवाडी: श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर रेवाड़ी में दीपावली जैसा महोल बना हुआ है। सामाजिक सगठनो की ओर से हर घर में 5 दीये जलाने का आह्वान किया गया है। रेवाडी के 11 बड़े मंदिरों में श्री राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

सुबह 11 बजे से लाइव प्रसारण

विहिप के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने बताया कि मंदिरों में हवन कार्यक्रम सुबह 9 बजे से ही शुरू होेगा। श्रीराम जय राम-जय जय राम का सामूहिक जाप और श्रीहनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा सकता है। गांव-शहर के मंदिरों, देवस्थानों, कार्यस्थलों व अपने घरों को दीपों की माला जलेगी।MANDIR

झंडे से सजा शहर
शहर के बाजार से लेकर घरों तक श्री राम के लिखे झंडे लगे हुए हैं। इसके अलावा कई मंदिरों में सुंदरकांड पाठ, अखंड पाठ और भंडारे आयोजित किए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में धारूहेडा, बावल, कोसली व डहीना में 25 जगह भंडारे आयोजित किए जाएंगे।

इन मंदिरों में होगी प्राण प्रतिष्ठा

मंदिरों को भी भव्य ढंग से सजाया गया है। गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी एलीगेंट सिटी में बनाए गए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सोलहराही सरोवर स्थित मंदिर, भैरू चौक बाजार स्थित श्री प्राचीन हनुमानजी कीर्तन मंदिर, ढालियावास स्थित मंदिर, कुतुबपुर, अलावलपुर, ढ़णी ठेठरबाढ़ बालाजी मार्केट स्थित मंदिर, , खरखड़ा व खंडोड़ा सहित अन्य कई मंदिरों में राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।हरियाणा से चलेगी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन, इन जिलों के यात्रियों को होगा फायदाREWARI

ये संत गए है अयोध्या
रेवाडी के 5 संतों को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण मिला था। जिनमें से 4 संत अयोध्या गए हैं। इनमें दड़ौली आश्रम से स्वामी संपूर्णानंद महाराज, गोकलपुर महाभारतकालीन मंदिर से महंत धीरजगिरी, कालाका रोड बाबा भूरानंद बगीची के महंत बिजेंद्र पुरी महाराज व बाबा भजलेराम मंदिर कुंड के महंत महामंडलेश्वर रामेश्वरदास महाराज शामिल हैं।