बावल: कसौला थाना पुलिस ने पीतल के बिजली उपकरण एवं फिल्टर बनाने वाले कंपनी से सामान चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी है।
Khalistani terror threat: : हरियाणा में रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट, चलाया सर्च अभियान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कबाड़ी यूपी के संभल के गांव बाबई निवासी मोहम्मद शाहरूख, कंपनी कर्मचारी जिला गुड़गांव के पटौदी हेलीमंडी एवं हाल बावल निवासी वसीम, बावल के मोहल्ला जटवाड़ा निवासी नवीन कुमार और जिला के गांव गंगायचा जाट निवासी कुलदीप के रूप में हुई है।
वीरगाथा की यादे ताजा करेगा रेवाडी में स्थापित ‘युद्ध विमान’ एचपीटी माडल
मन एंड हमल फ़िल्टर प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर भिवाड़ी निवासी रितुराज सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों से कंपनी कर्मियों द्वारा ब्रास इंसर्ट की चोरी किए जाने के बारे में पता चला था। 24 मई को भी कंपनी से काफी सामान चोरी हो गया था। इसके बाद उन्होंने खुद अपने स्तर पर निगरानी रखना शुरू किया तो 25 मई को सुबह देखा कि कंपनी के कर्मचारी नवीन निवासी बावल और पटौदी हेलीमंडी निवासी वसीम कंपनी के बाहर सामान फेंकने के बाद उसे उठाकर ले जा रहे थे।
Haryana News: बिजली ‘प्लांट’ में लगी भयकर आग, पांच कर्मचारी झुलसे-Best24news
पुलिस को शिकायत ने चारो को काबू कर पूछताछ की तो बताया कि सामान सामान कबाड़ का काम करने वाले मोहम्मद शाहरूख को बेचा है। पुलिस ने कबाड़ी को भी हिरासत में लेकर उसके पास से चोरी किया गया 52 हजार रुपए कीमत का सामान भी बरामद कर लिया है