Rewari Crime: पुलिसकर्मी का मोबाइल छीनकर वर्दी फाड़ने वाला काबू

ARRESTED
पुलिस ने आरोपी द्वारा छीना गया मोबाइल फोन किया बरामद धारूहेडा: सेक्टर-6 थाना पुलिस ने करीब दो सप्ताह पूर्व आरटीए टीम द्वारा जब्त ओवरलोड डंपर को थाना ले जाते समय पुलिसकर्मी  से मारपीट कर वर्दी फाड़ने और मोबाइल छीनकर फरार हुए आरोपित चालक को काबू किया है। अरोपित की पहचान यूपी के जिला फिरोजाबाद के गांव यंगरपुर पवरई निवासी सत्यदेव के रूप में हुई है। ये था मामला: 13 मई रात को जिला परिवहन अधिकारी गजेंद्र सिंह टीम के साथ राजमार्ग पर धारूहेड़ा के निकट ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने पत्थरों से भरे एक डंपर को जांच के लिए रोक लिया। जांच के दौरान डंपर ओवरलोड मिला। टीम ने डंपर को जब्त कर पुलिसकर्मी रणबीर को डंपर चालक के साथ सेक्टर-छह थाना में भेज दिया। चालक ने हाथापाई कर उनकी वर्दी फाड़ दी और मोबाइल छीन लिया। बाद मे डंपर लेकर भागने लगा। टीम ने नाकाबंदी की तो चालक ने डंपर को सड़क पर ही छोड़ कर फरार हो गया।पुलिस ने एसआई नरेश कुमार की शिकायत पर डंपर चालक व उसके साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, वर्दी फाड़ने व मोबाइल छीनने का केस दर्ज कर किया था। पुलिस ने आरोपित को काबू कर लिया है।