हरियाणा के जिला रेवाड़ी की साइबर टीम को एक बडी सफलता मिली है। थाना साईबर क्राईम रेवाड़ी पुलिस ने मोबाईल फोन हैक करके करीब 9.98 लाख रूपए निकालकर साईबर ठगी के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दिनाजपुर के गांव घिरता तला निवासी मुख्तार मण्डल के रूप मे हुई है।
बता दे 20 अगस्त को बावल के सैक्टर 2 निवासी वीराराम के मोबाईल में साईबर ठगों द्वारा एपीके फाईल भेजकर उनका मोबाईल फोन हैक करके खाते से करीब 9.98 लाख रूपए निकाल लिए थे।
पुलिस ने पीडित वीराराम की शिकायत पर थाना साईबर क्राईम रेवाड़ी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना साईबर क्राईम रेवाड़ी पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी मुख्तार मंडल निवासी गांव घिरता तला जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल निवासी चंद्र लोक, सैक्टर 28ए चक्करपुर थाना सैक्टर 29 गुरूग्राम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज न्यायलय में पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।Rewari crime

















