Rewari Crime: स्कूली छात्रों के पास कैसे पहुंचे अवैध हथियार,Rewari Police को भनक तक नहीं ?

firing
कहासुनी को लेकर की फायरिंग, पुलिस पहुचने तक फरार Rewari Crime: जिला रेवाडी में अपराध चरम सीमा पर है। स्कूली बच्चो के पास अवैध हथियार पहुंच रहे। सरेआम फायरिंग ओर चंद सैकिंडो में गायब। रेवाडी में बदमाशो का कहर बढता ही जा रहा है। सोमवार दोपहर आजाद चौक पर मामूली कहासुनी के बाद बाइक सवार बदमाशों ने पहले छात्र को पीटा। इतना ही नहीं उसे छुड़ाने आए लोगो पर भी हमला बोल दिया। सरेआम चलाई गोली, बाल बाल बचा युवक: बदमाशो ने मारपीट के साथ फायरिंग भी कर दी। इतना ही । जिसमें एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया । फायरिंग से मेडिकल स्टोर का शीशा चकनाचूर हो गया। जानिए क्या था विवाद: पुलिस के अनुसार आनंद नगर निवासी मदनलाल का बेटा रोहित धारूहेड़ा चुंगी स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है। छुट्‌टी होने के बाद रोहित अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी पर घर आ रहा था। आजाद चौक पर उनकी स्कूटी एक बाइक से मामूली रूप से टकरा गई। इसी बात को लेकर बाइक सवार दो युवकों ने रोहित को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। फायरिंग में बाल-बाल बचे: कुछ मिनट में ही दो बाइकों पर चार लड़के और वहां पर आ गए। आरोपियों ने छुडवाने वालो के साथ मारपीट शुरू कर दी है। इतना ही नहीं एक युवक ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी। गोली मेडिकल स्टोर पर लगे शीशे में लगी, जिससे शीशा टूट गया। बडा हादसा टला: जिस समय फायरिंग हुई उस समय मेडिकल स्टोर के अंदर एक युवक बैठा हुआ था। फायरिंग से सीसा टूट गया था, वह युवक बाल-बाल बच गया। फायरिंग के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद सिटी पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।