Rewari crime: रेवाडी में नशे का कारोबार जोरो पर, दो बदमाश चढे हत्थे

रेवाडी: जिले में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। नारकोटिक्स सेल ने ब्रास मार्केट से दो युवकों को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार हाल शहर के शिव चौक स्थित शर्मा पी जी निवासी विशाल शर्मा उर्फ टोनी व शहर के मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी अभिषेक उर्फ टुनिया के रूप में हुई है।
Rewari crime: एटीएम चोरी कर नकदी निकालने वाला काबू, 40 हजार रूपए बरामद
नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि विशाल ऊर्फ टोनी जो गांजा की पुड़िया बेचने का काम करता है जो कि आज भी वह ब्रास मार्केट के पास अभिषेक उर्फ टुनीया के चाय के खोखे के पास खड़ा होकर गांजा बेच रहा है। पुलिस टीम ब्रास मार्केट पहुंची तो वहां पर एक लड़का अपने हाथ मे सफेद रंग की थैली लिए हुए खड़ा दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को देखकर अचानक तेज कदमों से चलने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया।
Rewari crime: एटीएम चोरी कर नकदी निकालने वाला काबू, 40 हजार रूपए बरामद
पूछताछ में युवक ने अपना नाम विशाल ऊर्फ टोनी पुत्र हेमन्त शर्मा निवासी वजीरपुर गांव अशोक विहार सरस्वती विहार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली हाल पता शर्मा पी जी नजदीक शिव चौक रेवाड़ी बतलाया। तलाशी में पुलिस ने आरोपी से गांजा की पांच पुड़िया बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये गाँजा पत्ती अभिषेक ऊर्फ टुणीया निवासी मोहल्ला गुर्जरवाडा थाना शहर रेवाड़ी जिला रेवाडी बेचने के लिए लेकर देता है। पुलिस ने आरोपी अभिषेक उर्फ टुनिया को भी गिरफ्तार कर लिया। माडल टाउन थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Rewari crime: मोबाइल व नकदी चोरी करने वाला दबोचा
मंदिर तोड फोड करने व महंत से मारपीट वाले बदमाश काबू PS Khol accused Sanjeet Sandeep रेवाडी: गांव नांगल मूंदी स्थित दयाल जी मंदिर व हनुमान मंदिर के महंत के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को डहीना चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव नांगल मूंदी निवासी संजीत व संदीप के रूप में हुई है।
Rewari crime: मोबाइल व नकदी चोरी करने वाला दबोचा
गांव बव्वा निवासी अमित कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह गांव नांगल (मूंदी) में दयाल जी मंदिर व हनुमान जी मंदिर में बतौर महंत रहता है। 12 दिसंबर को मैं मंदिर में से सो रहा था। रात के समय सन्दीप पुत्र अजय व संजीत पुत्र सुरेन्द्र निवासी नांगल व अर्जुन निवासी बडोली गाड़ी में सवार होकर मंदिर मे आये दिन पैसे मांगने लगे। मंहत ने उनको पैसे देने से मना कर दिया। इंकार करने पर उन्होंने काफी मारपीट की व मंदिर मे रखे चंदे के पैसों व मोबाईल ले गये। मन्दिर के कमरे का दरवाजा व और भी समान को तोड गये। आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
Fraud: लडकियां शोपिंग पेयमैंट के नाम पर कर रही ठगी, जानिए कैसे?
पुलिस ने अमित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने बुधवार की शाम को आरोपी संजीत और संदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक ब्रेजा कार व एक मोबाइल भी बरामद किया है।