Rewari crime: तीन चोर काबू, दो चोरी की गई बाइक बरामद

फर्जी नंबर प्लेट लगार प्रयोग कर रहा था आरोपी धारूहेडा: थाना सेक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। आरोपित की पहचान यूपी के सीतापुर जिले के सीकरीभेटा निवासी सर्वेश कुमार के रूप में हुई है।
बडी खबर: आरपीएस स्कूल रेवाडी के टीचर ने नाबालिग से की अश्लील हरकते … जानिए क्या है मामला
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। धारूहेड़ा के सैनी मोहल्ला निवासी कैलाश चंद ने पुलिस शिकायत में बताया था कि 2 सितम्बर को मोटरसाइकिल से धर्मकाँटा पर गया था। मोटरसाइकिल को धर्मकाटा के दूसरी तरफ हाईवे पर खड़ी किया था। इसके कुछ समय बाद जब वह धर्म काटा से निकलने लगा तो मोटरसाईकिल गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपित से रिमाण्ड अवधि के दौरान चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपित चोरी की गई मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटाकर उसकी जगह दूसरी नंबर प्लेट लगाकर प्रयोग कर रहा था।
Blackmail: घर बुलाकर मिस्त्री को नशीली चाय पिलाकर बेहोश करके बनाई अश्लील वीडियो, अब मांग रहे 4 लाख
मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार jua रेवाडी: थाना रामपुरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अम्बेडकर नगर खड्डा बस्ती कुतुबपुर निवासी सोनू व जैतडावास निवासी श्याम उर्फ रामजाने के रूप में हुई है।
Fog: छाया कोहरा, रैंगते रहे वाहन
यादव नगर निवासी राजेश सैनी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बतलाया कि मैं बेरली रोड चांदावास टी प्वाइंट पर किराए पर रहता हुँ तथा टिफिन सर्विस का काम करता हुँ। बीते मंगलवार की शाम को मैंने अपनी मोटरसाइकिल अपने मकान के सामने खड़ी की थी और अंदर चला गया। इसके बाद जब मैं टिफिन सप्लाई के लिए टिफिन लेकर बाहर आया तो मेरी मोटरसाइकिल अपनी जगह पर खड़ी नही मिली। पुलिस ने राजेश सैनी की शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी।
अपराधों पर पहले भी बनी है कई फिल्में, अब पीयूष जैन पर भी बनने जा रही है फिल्म….जानिए ….
जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी सोनू पुत्र राजकुमार को मंगलवार रात मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी सोनू को बुधवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने बीते बुधवार को ही मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी श्याम उर्फ रामजाने पुत्र सुरेश कुमार निवासी जैतडावास हाल किराएदार पांचावाला मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।