रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोडकर चांदी के आभूषण चोरी करने वाले एक ओर आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान जिला अलवर के खैरथल के मोहल्ला बुद्धावाली निवासी शाहरुख उर्फ मुकमल के रुप मे हुई है। अश्वनी कुमार सोनी निवासी स्वामीवाडा मौहल्ला ने अपनी पुलिस मे दी शिकायत मे बताया कि उसने बाजार में आकाश ज्वैलर्स के नाम से दुकान कर रखी है 23 जुलाई को वह अपनी दुकान
बन्द करके घर आ गया था । रात को चौकीदार का फोन आया की आपकी दुकान का ताला टूटा हुआ है व सतपाल सोनी ज्वैलर्स की दुकान का जीना के गेट का ताला टूटा हुआ है जब मैने व सतपाल ने अपने दुकान को आकर देखा तो मेरी दुकान का ताला टूटा हुआ था। दुकान को चैक किया तो 4 KG लगभग चांदी का सामान चोरी मिला तथा एक मोबाईल फोन मार्का सैमसग भी चोरी मिला तथा साथी दुकानदार सतपाल की दुकान से एक गैस सिलेण्डर मार्का इण्डेन का चोरी मिला। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने जांच मे आरोपियो का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त एक आरोपी आरोपी सोहनलाल को पहले ही गिरफतार करके उससे चोरी की चांदी बेचे हुए लगभग 15000/- रुपए बरामद करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। चोरी कि चांदी बिकवाने मे सहायता करने वाले आरोपी शाहरुख उर्फ मुकमलपुत्र जीत निवासी मोहल्ला बुद्धावाली खैरथल जिला अलवर राजस्थान को भी काबू कर लिया है।