Rewari Crime: चोर रंगे हाथ दबोचा.. ग्रामीणो ने पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

बावल: गांव कालड़ावास में घर में चोरी करते समय एक चोर रगें हाथ दबोच लिया, जबकि तीन अन्य फरार हो गए। ग्रामीणो ने चोर की पहले धुनाई की तथा बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

Rewari News: बागवानी बीमा योजना अपनाए, आपदाओं की भरपाई पाए: डीसी

पुलिस को दी शिकायत में कहा कि महिला कमलेश ने बताया कि उनके पति सुनील कुमार सीआरपीएफ में कार्यरत हैं और वह बच्चों के साथ गांव में रहती हैं। 13 जनवरी की रात को वह घर में सो रही थीं। रात को करीब 12 बजे घर में कदमों की आवाज सुन उनकी नींद खुल गई। वह उठीं तो घर में चार लोग दिखाई दिए। उन्होंने शोर मचाया तो चारों बाहर की तरफ भागने लगे।

Rewari Covid news Update: फिर शतक लगाया रेवाडी में कोरोना ने, एक्टिव केस हुए 366, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

शोर सुनकर ग्रामीण भी जाग गए और भाग रहे एक युवक को दबोच लिया। ग्रामीणों ने युवक की जम कर धुनाई कर दी। आरोपित के तीन साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। आठ अक्टूबर 2018 में भी उनके घर में चोरी की घटना हुई थी। चोर घर से जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए थे। संदेह है कि पकड़े गए आरोपित ने ही अपने साथियों के साथ चोरी की थी। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरोपित ने अपना नाम झज्जर के गांव खेतवास निवासी जसवंत बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली ब्लास्ट: थ्री व्हीहर मे सवार आए थे छह युवक बम रखने, संदिग्धों की तलाश शुरू