मारपीट करके मोबाइल छीनने वाले काबू, छीना गया मोबाइल फोन बरामद
रेवाडी: मारपीट करके मोबाइल फोन छिनने के मामले में थाना रेवाड़ी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के अजय नगर निवासी नवीन उर्फ चुचु व उमेश उर्फ गंजा के रूप में हुई है।
रामसिंहपुरा निवासी सुनील ने पुलिस को शिकायत दी थी मैं शनिवार की शाम को घूमकर गुमटी की तरफ से अपने घर जा रहा था। जब मैं तीन मंदिर अजय नगर में पहुंचा तो मंदिर की तरफ से दो लड़के मेरी तरफ आए और मेरे साथ मारपीट करके मेरी जेब से मेरा फोन छीनकर वहां से भाग गए। इसके बाद मुझे चोट लगने के कारण राहगीरों से मुझे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। read more..
Vaccination Camp: मेगा वैक्सीनेशन शिविर धारूहेडा में कल से, जानिए कहां कहां लगेगी डोज
पुलिस ने पीड़ित सुनील दत्त की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त दो आरोपी नवीन उर्फ चुचु पुत्र इन्त कुमार उर्फ हाथी व उमेश उर्फ गंजा पुत्र मुकुट सिंह निवासी अजय नजर को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
Rewari Crime: आरटीओ स्टाफ को कार से कुचलने का प्रयास, आरोपी दबोचा
घर के बाहर से कार चोरी करने वाला दबोचा:
धारूहेडा: थाना बावल पुलिस ने कार चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दादरी के भागवी निवासी संदीप उर्फ मोल्लड के रूप में हुई है।
साबन निवासी जितेन्द्र ने पुलिस को शिकायत दी थी कि दिनांक 28 दिसंबर 2021 को मैने अपने अल्टो 800 कार घर के बाहर खड़ी कर रखी थी। शाम के समय मैंने अपनी कार को देखा तो मेरी कार अपनी जगह पर खड़ी नही मिली। पुलिस ने जितेन्द्र की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान पुलिस ने चोरी की गई कार को पहले ही बरामद कर लिया था। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार चोरी करने वाले आरोपी संदीप उर्फ मोहल्ल्ड पुत्र कृष्ण निवासी भागवी जिला दादरी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है।
उद्घोषित अपराधी कोबू:
रेवाडी: पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के निर्देशानुसार पीओ सैल रेवाड़ी ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए उद्घोषित अपराधी की पहचान रेवाड़ी के भवाडी निवासी विजयपाल के रूप में हुई है। इन्चार्ज पीओ सैल रेवाड़ी एसआई लालचंद के अनुसार उक्त उद्घोषित अपराधी 2020 के थाना कसौला में दर्ज छीनाझपटी के मामले में सुनवाई के दौरान माननीय अदालत मे गैर हाजिर हुआ था। Read more news…..
सावित्री बाई फूले की जयंती: रूढ़िवादी समाज में नारी शिक्षा को दिया बल: रतन सैनी
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उद्घोषित अपराधी विजयपाल पुत्र रामौतार निवासी भवाडी रेवाड़ी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई हेतु थाना बावल पुलिस के हवाले कर दिया है।