रेवाडी: पुलिस ने आरटीओ स्टाफ पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गाँव टींट निवासी सुरेन्द्र उर्फ टिंकु के रूप में हुई है। 23 जुलाई 2021 को एनएच-71 फ्लाईओवर के नीचे पटोदी रोड पर आरटीओ विभाग का नाका लगा हुआ था।
जिस पर सिपाही राजकुमार, ईएचसी धर्मेन्द्र व रोडवेज विभाग के चालक विनोद कुमार तैनात थे। रात को आरटीओ विभाग की टीम ने ट्राले का ओवरलोड चैक करने के लिए रुकवाया और ट्राला मे भरी सिमेन्ट की वजन की पर्ची मांगी तो चालक ने कहा कि ट्राला का मालिक आ रहा है वही पर्ची दिखायेगा। इसके कुछ समय बाद एक i20 कार नाके पर आकर रुकी जिसमे 2-3 व्यक्ति बैठे थे। उन्होने गाडी मे बैठे-बैठे ही ट्राला चालक को जाने को कहा।
गाडी चढाने का किया प्रयास: जब स्टाफ ने मना किया तो कार ड्राईवर ने आरटीओ स्टाफ पर गाड़ी चढाकर जान से मारने का प्रयास किया। आरटीओ स्टाफ पर गाड़ी चढाने के दौरान कार का संतुलन बिगड गया और कार नजदीक एक पेड़ में जा लगी। इसके बाद उसमें बैठे व्यक्ति गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गए। पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र को काबू कर लिया है।