रेवाडी: अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुल 144 पव्वा अवैध शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान जाटूवास निवासी जितेन्द्र उर्फ कालू के रूप मे हुई है। पुलिस ने बतायास कि सूचना मिली थी एक युवक गांव जाटूवास के नजदीक पैट्रोल पम्प के नजदीक शराब बेच रहा है।
Haryana News: पीएम अवार्डस -2021’ के तहत पंजीकरण 4 फरवरी तक, जानिए कैसे करे अप्लाई
पुलिस ने रैड की तो एक युवक सफ़ेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे को हाथ मे लिए खड़ा था। पुलिस पार्टी को देखकर वह युवक भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उस युवक को काबू करके शराब जबत कर मामला दर्ज कर लिया है।
दो उद्घोषित अपराधी काबू
रेवाडी: सीआइए धारुहेड़ा छह साल से फरार एक उद्घोषित अपराधी को राजस्थान के अलवर जिले के गांव मुसारी निवासी हकमुद्दीन को गिरफ्तार किया है। उक्त उद्घोषित अपराधी 2015 के जान से मारने की धमकी देने के मामले मे अदालत से गैरहाजिर होने पर उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था।
Corona Update: कोरोना की तीसरी लहर: 24 घंटे में 2.71 लाख नए केस, संक्रमित 317 ने तोडा दम
सीआईए धारुहेड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार रैड करके प्रजापति चौक से गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य मामले में फरार अपराधी की पहचान पलवल जिले के गाँव पचानका निवासी जाकिर हुसैन के रूप मे हुई है। उक्त उद्घोषित अपराधी एनआई एक्ट के मामले मे अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था।
धारूहेडा: सीआइए की गिरफतम में पीओ