Rewari: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा रेवाड़ी सर्कल की समस्याओं के समाधान के लिए 9 अगस्त को धारूहेड़ा निगम कार्यालय में खुला दरबार लगाया जाएगा। इस शिविर में रेवाड़ी कोसली और धारूहेड़ा मंडल की उपभोक्ताओं की शिकायते सुनी जाएगी। Rewari
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्कल स्तरीय टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज की जांएगी। जिसमें गलत बिल होना आदि भी शामिल है।Rewari
कोई भी उपभोक्ता अपनी शिकायत ऑनलाइन भी 8 अगस्त तक दर्ज करवा सकता है या अधीक्षक अभियंता के कार्यालय में भी शिकायत दे सकता है। इस मौके पर एक लाख से कम राशि की केसो की भी सुनवाई की जाएगी।Rewari
एक्सईन धमेद्र ने बताया कि इस शिविर में किसी न्यायालय, हरियाणा विद्युत विनायक आयोग और उपभोक्ता सेवा के अधिकार आयोग में विचारयधीन शिकायतें भी सुनी जाएगी।