Rewari : प्रयाग सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेश्वरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल केशा यादव की अगुवाई में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक तथा देश भक्ति का कार्यक्रम पेश करके खूब वाहवाही लूटी।
इस दौरान स्कूल के बच्चों की ओर से राष्ट्रीय गीत गाया गया तथा बच्चों की ओर से परेड करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। कक्षा बारहवीं के छात्र गौरव और विकास ने शहीद सैनिक पर कविता प्रस्तुत करते हुए देश की आजादी और पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कक्षा दसवीं की छात्रा नेहा, रीतिका के ग्रुप ने अनेकता में एकता को दर्शाते हुए एक्ट प्रस्तुत किया। भूमि और सुलेखा ने भारत के आजादी के सफर पर प्रकाश डाला। कक्षा छठी के विद्यार्थियो ने योग नृत्य प्रस्तुत किया।
कक्षा चार और पांच के विद्यार्थियो ने देश भक्ति गीतों पर सामूहिक प्रस्तुति पेश की। कार्यक्रम में सभी बच्चे अपने-अपने घरों से झंडे लेकर पहुंचे थे। इसके उपरांत कक्षा नौवीं की लड़कियों की ओर से गिद्दा-भांगड़ा, गरबा, कथक की झलकियां पेश की गई। नन्हे मुन्ने बच्चो ने ये देश है वीर जवानों का, आई लव माई इंडिया, जिस देश में गंगा इत्यादि गानों पर प्रस्तुति दी।
इस दौरान प्रिंसिपल केश यादव ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों की ओर से जिस तरीके से देशभक्ति के गीतों पर कोरियोग्राफी पेश की गई है वह काबिले तारीफ है। जिसके लिए बच्चों तथा स्कूल के स्टाफ सदस्यों की मेहनत साफ नजर आ रही है।
ये रहे मोजूद: इस दौरान स्कूल के बच्चों को घर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिखा यादव, किरण मौर्य , सुनीता , विमलेश यादव, गोविंद सिंह, अशोक, विशाल, वरुण, श्रुति, रचना, अर्चना, दुर्गेश सहित स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित थे।