Rewari: खरखडा कालेज में विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट किए वितरित

धारूहेड़ा: खरखड़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय कोशल वृद्धि प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्राचार्य डा अर्चना ने बताया कि शिक्षा के साथ इस तरह कार्यशालाओं से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होता है।Dharuhera: Aptiv कंपोनेंट कंपनी में श्रमिक दो धडों मे बटे, आधे पहुंचें डयूटी, आधे कर रहे हडताल ? KHD कालेज में छात्र एवं छात्राओं की 6 से 8 नवंबर तक प्रशिक्षण लिया। प्र्शिक्षण के अंतिम दिन डा संदीप कुमार ने विद्यार्थियो को सर्टीफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम आयोजक डा एकता ने तीन दिन सिखाए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।Dharuhera: Aptiv कंपोनेंट कंपनी में श्रमिक दो धडों मे बटे, आधे पहुंचें डयूटी, आधे कर रहे हडताल ? इस मौके पर डा दयावती, डा सतेंद्र चौहान, डा सिधांशु, डा रामनिवास, सुशीला लांबा, डा एकता, डा हरिप्रकाश व डा मिनाक्षी आदि मोजूद रहे।