Rewari Crime News: : शुक्रवार को 23 अक्टूबर से लापता छात्र रोहित का शव कोसली नहर में मिला. परिजनों के मुताबिक छात्र घर स्कूल के लिए निकला था, लेकिन ना तो वो स्कूल पहुंचा और ना ही घर लौटकर आया.
कोसली से स्कूल जाने के लिए घर से लापता हुए छ़़ात्र का शव नहर में तैरता मिला। शव काफी पुराना होने कारण उसमें से बदबू उठ रही थी। पानी में लाश फूलने के बाद ऊपर आई, जिससे नहर में शव पड़ा होने का पता चला।Haryana: नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर देह व्यापार, मां बाप ही निकले सौदागर, गांव में मची खलबली
कोसली पुलिस के अनुसार कोसली निवासी रोहित (17) आपीएस स्कूल में 12वीं कक्षा का स्टूडेंट था। वह 23 अक्टूबर को घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन उस दिन वह स्कूल नहीं पहुंचा।
घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पहले स्कूल में पूछताछ की लेकिन जब पता चला कि रोहित स्कूल ही नहीं आया तो परिजनों ने रिश्तेदारी सहित अन्य जगह पर तलाश की। सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया था।
नहर में तैरता मिला शव: कोसली के ही गुड़ियानी पंप हाउस के पास नहर में स्कूल ड्रैस पहने एक बच्चे की लाश पानी में तैरती हुई दिखी। सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।Rajasthan Election: BJP कांग्रेस की उडी नींद, ‘हनुमान’ और ‘रावण’ ओर ‘हनुमान’ एक साथ लड़ेंगे चुनाव
नहर में कैसे पहुचा छात्र: स्कूल जाने के लिए घर से आया छात्र नहर में कैसे पहुंचा। नहर में उूबा है फिर किसी से उसे यहां पर लाकर पटका है। यह जो जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने केे बाद ही पता चलेगा।
बुझ गया चिराग: रोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि रोहित की मौत कैसे हुई। पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए शव परिजनो का सोंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।