Railways News: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेवाड़ी-बीकानेर रेलसेवा 29 फरवरी तक आंशिक रद्द

Best24News, Rewari:  रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए यह बहुत जरूरी खबर है। बीकानेर मण्डल के रेवाडी-लोहारू रेलखंड के मध्य अनुरक्षण कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।खाटू श्याम के भक्तों के खुशखबरी: रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा का संचालन शुरू

TRAIN CANCELL

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04789, रेवाडी-बीकानेर रेलसेवा 1 फरवरी से 29 फरवरी तक रेवाड़ी के स्थान पर लोहारू से प्रस्थान करेगी। इसी के चलते यह रेलसेवा रेवाडी-लोहारू स्टेशनों के मध्य आंशिक रदद रहेगी।

 

इस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा 5 फरवरी को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रूपगनर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। इसके स्थान पर यह रेलसवा मार्ग में कुराली एवं मेनपुर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी।हरियाणा में सरपंचों के घाटोलो की खुलने लगी परते, रेवाड़ी के गांव लोधाना का सरंपच पति लिया रिमांड पर

उत्तर रेलवे के अंबाला मण्डल पर सरहिंद-दौलतपुर चौक रेलखंड के मध्य रूपनगर स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा रूपनगर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।