Rewari: भिवाडी के डॉ ने धारूहेड़ा में लगाया कैंप, कुत्तों को लगाए एंटी रेबिज टीके

BW0210DH06 11zon
धारूहेड़ा: कस्ब के गांव नंदरामपुर बास में एंटी रेबिज वेक्सीन शिविर लगाया गया। इस मोक पर गांव के 40 से अधिक कुत्तो को टीके लगाए गए। डा विकास ने बताया कि ग्रामीणो की मांग थी गांव कुत्तो का आंतक बढता जा राह है।Chandramukhi 2: “बड़ी कसक है आपके सीने में मिया: Kangana Ranaut इसी के चलते कैंप लगाया गया। कुत्तों के लिए उपलब्ध रेबीज वैक्सीन इस बीमारी से बचाव में बहुत ही प्रभावी और कारगर साबित हुई है। कुत्तों को रेबीज का टीका लगवाने से उनमें रेबीज वायरस के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। टीकाकरण से कुत्तों में रेबीज होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। कई अध्ययनों से पता चला है कि रेबीज वैक्सीन लगवाने वाले 95 प्रतिशत से अधिक कुत्ते रेबीज संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं।