हरियाणा : एम्स संघर्ष समिति मनेठी की ओर से एम्स को लेकर 77 दिनों से कुंड में अनिश्चितकालीन धरना जारी है। सोमवर को आयोजित पंचायत की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्योताज सिंह ने की।
पंचायत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 26 जनवरी तक एम्स परियोजना का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो फरवरी में दिल्ली में नए संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर एकत्र हुए विभिन्न गांवों के लोगों ने परियोजना के तहत जल्द से जल्द ओपीडी सेवाएं और एमबीबीएस कक्षाएं शुरू करने की भी मांग की, उन्होंने दावा किया कि ऐसी सेवाएं कुछ अन्य राज्यों में एम्स परियोजनाओं के कार्यान्वयन से पहले शुरू की गई थीं।राजस्थान की रमनदीप ने जीता ये अवार्ड, पूरे देश में हो रही चर्चा
”समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सिंह ने कहा कि “हमने फरवरी 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित एम्स परियोजना को शुरू करने के लिए सरकार को 40 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। सरकार ने परियोजना के लिए लगभग 200 एकड़ जमीन खरीदी है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि न तो इसकी आधारशिला रखी जा रही है और न ओपीडी सेवाएं या एमबीबीएस कक्षाएं शुरू की जा रही हैं,राजस्थान को एक और नई वंदे भारत ट्रेन का का तोहफा, जानिए रूट
समिति पिछले 77 दिनों से कुंड में अनिश्चितकालीन धरना दे रही थी। लेकिन आए दिन झूठे ब्यान देकर लोगो को गुमराह किया जा रहा है। 9 साल बीतने पर आज एक ईंट भी नही लगी है।
जुलाई मे हो चुकी धिक्कार रैली: एम्स बनाने की मांग को लेकर जुलाई माह में धिक्कार रैली निकाली जा चुकी है। इससे पहले बाइक रैली व कई बार ज्ञापन देकर मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। केवल कागजों में भी घोषनाएं की जा रही है। धरातल पर कुछ काम नहीं हो रहा है।राजस्थान को एक और नई वंदे भारत ट्रेन का का तोहफा, जानिए रूट
रेवाड़ी में होगा एम्स का निर्माण
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी एम्स निर्माण को लेकर लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं। वे भी कह चुके हैं कि एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी के हाथों ही करवाया जाएगा। रेवाड़ी का यह एम्स दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए बड़ा तोहफा तो होगा ही साथ ही यह बड़ा राजनीतिक मुद्दा भी है।