Rewari: रेलकर्मियों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग को लेकर चलाया आनलाईन अभियान

रेवाडी: सुनील चौहान। रेलकर्मियों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग को लेकर नॉर्थ वैस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले रेल कर्मियों ने ऑनलाइन अभियान चलाया। इस दौरान भारी संख्या में रेल कर्मियों ने अपने मोबाइल के माध्यम से पीएमओ इंडिया व रेल मंत्री शिवगोपाल मिश्रा, मुकेश माथुर, अनिल व्यास आदि को ट्विट कर हैश टेग किया। एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंडल मंत्री देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में स्थानीय रेवाड़ी स्टेशन पर लोबी में गार्डस, लोको पायलट व अन्य भारी संख्या में रेल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि रेल कर्मियों को फं्रटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित होने से इस आपदा में अपनी जान गंवाने वाले हमारे रेलकर्मी साथियों के परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के साथ साथ कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गंवाने वाले कर्मचारियों को भी मरणोपरांत ही सही परंतु उनके हक़ का जायज़ सम्मान मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर को चाहे त्रीव दूसरी लहर। रेलवे कर्मचारियों ने फ्रंट लाइन पर कार्य करते हुए एक ओर जहां ऑक्सीजन की सप्लाई को एक-दूसरे स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया, वहीं जरूरत के हर सामान की ढुलाई भी निरंतर जारी रखी। महामारी ने बेशक कितने ही पैर पसारे हुए हो, लेकिन रेल कर्मी अपनी ड्यूटी पर डटे रहे। इस दौरान भारी संख्या में कर्मी कोरोना संक्रमित भी हुए तथा काफी को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। यूनियन की लड़ाई जान गंवाने वालों तथा संक्रमित होने वालों को उनका हक दिलाने का है। जिसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। एस मौके पर एके वरुण, ओमप्रकाश, दीपक, रोहित यादव, बलराज, युधिष्ठिर, महेश, मुनेश, सुल्तान, जितेंद्र यादव, अशोक कुमार, रवि, अमित कुमार, वरुण, सतीश, महेंद्र शर्मा, शिव कुमार, अशोक यादव, भगत सिंह, रामचंद्र समेत काफी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे।