बावल: सुनील चौहान। औद्योगिक क्षेत्र बावल में 220 केवी क्षमता के पावर हाउस में 100 एमवी क्षमता का एक ट्रांसफार्मर खराब होने से 33 केवी क्षमता के 6 सब स्टेशन और 11 केवी क्षमता के 29 फीडर, जिनके माध्यम से औद्योगिक इकाइयों को बिजली आपूर्ति की जाती थी, वह आंशिक तौर पर प्रभावित हुई है।
एचवीपीएन और डीएचवीएन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से उक्त पावर स्टेशन का निरीक्षण दौरा किया। अधिकारियों ने पत्रकारों के साथ इस बारे में जानकारी सांझा करते हुए जल्द स्थिति सामान्य कर दिए जाने की बात कही।
बता दें कि खराब हुए ट्रांसफार्मर से जुड़े 29 फीडरों से लगभग साढ़े 4 सौ औद्योगिक कम्पनियों को बिजली मिलती थी। तीन गांव भी इससे जुड़े थे, जिनको रेवाड़ी से आ रही बिजली लाइन से जोड़कर बिजली दे दी गई है। उधर औद्योगिक इकाइयों को आज रात साढ़े 9 या 10 बजे तक वैकल्पिक बिजली व्यवस्था के माध्यम से बिजली दे दी जाएगी। अहम बात है कि नई व्यवस्था के माध्यम से इन इकाइयों को रोट्रेशन के आधार पर रोजाना 15 – 16 घन्टे बिजली दी जाएगी।इस मौके पर एमएल रोहिल्ला एसई ऑप्रेशन डीएचवीएन, रेवाड़ी, अनिल यादव एसई, एचवीपीएन गुरुग्राम, एक्शन जितेंद्र ढ़ल, मिस्टर मिश्रा आदि ने पत्रकारों को इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी
Uncategorized