Rewari: केवल में लगी आग, रसगण में कई घरों के उपकरण फुंके

पिछले तीन माह में चार बार लग चुकी है बिजली की केबल में आग धारूहेड़ा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव रसगण में जर्जर आमर्ड केबल ग्रामीणों के लिए पेरशानी बनी हुई है। आये दिन केबल में आग लग जाती है, जिससे लोग परेशान है। एक बार फिर गुरुवार रात को केबल मे आग लग गई, जिससे कई घरों में उपकरण भी फुंक गए। ग्रामीणों का आरोप है बार बार शिकायत के बाजजूद बिजली निगम कर्मचारी को जर्जर के केबल को नही बदल रहे है। रसगण निवासी देवेंद्र कुमार दीपक, अमित, हरीश कुमार ने बताया कि करीब बीस से अधिक घरों की बिजली एक केबल से जोडी हुई है। केबल जर्जर होने के कारण बार बार केबल में आग लग जाती है। पिछले तीन माह के दौरान चार बार केबल में आग लग चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब भी केबल मे आग लगती तो कर्मचारी केबल को बदलने की बजाय उसी केबल को जोडकर चले जाते है। रात को एक बार फिर से केबल में आग लग गई, जिससे कई घरों के उपकरण फुंक गए। ग्रामीणो ने केबल बदलवाने की मांग की है। उधर निगम के एसडीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि स्टोर में आमर्ड केबल नहीं है। ज्यो ही केबल उपलब्ध होगी इसे बदलवा दिया जाएगा।