रेवाड़ी: यहां के सेक्टर चार स्थित हाउसिंग बोर्ड में कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। वह लगातार लोगों को काट रहे हैं। जिस कारण लोगों में भय बना है। हाउसिंग बोर्ड के लोगो ने नपा के ईओ को ज्ञापन देकर अवाारा कुत्तो को पकडवाने की मांग की हैदशहरा पर्व की तैयारियों की लेकर बैठक आयोजित
सेक्टरवासी चैनलाल, एडवोकेट शमशेर सिंह, महाबीर, देवदत, पवन, सरेंद्र कुमार, नारायण सिंह, सतीश कुमार न बताया झुंड में कुत्ते धूमते रहते है। बुजुर्ग, महिलाएं, स्कूली बच्चे आदि कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। सुबह घूमने जाने वाले लोग भी डरने लगे हैं। कुत्ते यहां की सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों को भी गंदा कर रहे हैं।
तीन माह में 6 लोगों का बनाया शिकार
पिछले तीन माह में छह लोगो को कुत्ते काट चुके है। कुत्तों से काटने के बाद लोग जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्हें रैबीज के टीके लगाए जा रहे हैं। आये दिन लोगो में भय बना हुआ है। कुत्तो के आंतक से लोग परेशान है। आये दिन बच्चे व महिलाओं पर हमला कर देते है। घरो से निकलना भी दूभर हो रहा है।