यह भी पढ़े:- Rewari: नपा प्रतिनिधियों की चेतावनी का असर, नहीं आया भिवाड़ी से धारूहेड़ा में काला पानी
Haryana news: पहुंचो रोहतक, आज निकलेगी ‘बेरोजगार’ की बारात, वायरल हुआ न्यौता
रोहतक: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने अपने ट्विटर एकाउंट पर न्यौता कार्ड को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर कहा गया है कि 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन बेरोजगारों की बारात निकलेगी। सभी बेरोजगारों से दोपहर रोहतक के मानसरोवर पार्क में जमा होने की अपील की है।Political news Haryana : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में करेगी रैली, जानिए क्या है रणनीति
हरियाणा के रोहतक जिले में शनिवार को बेरोजगार अजीबोगरीब प्रदर्शन करेंगे। रोहतक में बेरोजगारों की ओर से एक बारात निकाली जाएगी। इसके जरिए वो हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर हमला बोलेंगे। इसके लिए बकायदा शादी का कार्ड छपवाया गया है।
खूब हो रहा वायरल: कार्ड में दूल्हे के रूप में चिरंजीव बेरोजगार का नाम लिखा है जबकि दुल्हन का नाम सौभाग्यवती जनता की समस्या बनी हैं। बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री खट्टर का नाम माता-पिता वाले कॉलम में दिया गया है। सोशल मीडिया पर शादी का यह न्यौता खूब वायरल हो रहा है।
कहां तक जाएगी बारात
पार्क से बेरोजगारों की बारात बीजेपी के राज्य कार्यालय हुडा कार्यालय रोहतक तक जाएगी। जयहिंद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले वादा किया था कि प्रदेश में उनकी सरकार युवा बनवा दें तो वे उनकी शादियां तक करा देंगे। ऐसे में अब 14 जनवरी को बेरोजगार बारात लेकर आ रहे हैं। हरियाणा बीजेपी के नेता स्वागत के लिए तैयार रहें।
Missing Woman: महिला पुलिसकर्मी लापता, मची अफरा तफरी
खाप नेताओं को दिया न्यौता
नवीन जयहिंद ने बताया कि बेरोजगारों की बारात में शामिल होने के लिए खाप प्रतिनिधियों को भी बुलावा भेजा गया है। उन्होंने कहा कि चूंकि बात हरियाणा के युवाओं की है तो खाप प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वो भी आगे आएं। वायरल हो रहे न्यौतो मे कितनी बाराती पहुचते यह तो बाद में पता चलेगा