RBI Fine: RBI समय समय पर बैकों पर लापरवाही व नियमों की अनदेशी को लेकर कार्यवाई करता रहता हैं एक बार फिर हांगकांग व शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HSBC) पर 29.6 लाख रुपये का जुर्माना (RBI Fine) लगाया है।
जानिए क्यों लगाया जुर्माना:
RBI के अनुसार, 31 मार्च 2022 तक बैंक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में उसके द्वारा पर्यवेक्षी मूल्यांकन के लिए वैधानिक निरीक्षण (आईएसई 2022) किया गया। जांच में पाया गया कि आरबीआई के निर्देशों का पालन नहीं किया गया. इसी को लेकर बैंक को एक Notice जारी किया गया था।
नियमो की अनदेशी के चलते लगाया जुर्माना
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि एचएसबीसी पर यह जुर्माना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ‘‘बैंकों के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और रुपया मूल्यवर्गित सह-ब्रांडेड प्रीपेड कार्ड परिचालन’’ पर जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए लगाया गया है।
RBI ने नोटिस देकर इसको लेकर जबाब मांगा गया, लेकिन बैंक की ओर कोई जबाब नहीं दिया गया। जबाब नहीं देने को लेकर बैंक पर कार्रवाई करना जरूरी था।
इसमें कहा गया, ‘‘ बैंक यह सुनिश्चित करने में विफल रहा कि कुछ क्रेडिट कार्ड खातों में न्यूनतम भुगतान देय की गणना करते समय कोई नकारात्मक परिशोधन नहीं था.’’
RBI ने कहा कि यह जुर्माना वैधानिक तथा नियामकीय अनुपालन में कमियों पर आधारित है। इसका मकसद bank द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल उठाना नहीं है।
उपभोक्ताओं पर बढ सकता है बोझ: बताया जा रहा जब कि बैंक पर जुर्माना लगाया जाता है तो अक्सर उसका काफी नुकसान उपभोक्ताओं को भी भुगतना पडता है। चाहे वह कैसे भी हो।