RBI Action: RBI की बडी कार्रवाई, इन बैकों पर ठोका जुर्माना

RBI
RBI Action: भारतीय रिजर्व बैंक समय समय पर लापरवाही करने वालो पर कार्रवाई करता रहता है। इसी के चलते RBI ने नियमों की अवहेलना करने के आरोप मे पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सहित पांच बैंकों पर जुर्माना लगाया है।   पीएनबी पर ठोका 1.31 करोड़ जुर्माना ‘भारतीय रिजर्व बैंक (अपने ग्राहक को जानो (KYC) निर्देश, 2016’ के संबंध में RBI के निर्देशों का पालन न करने पर ही RBI ने ये बडा Action लिया है। पहले बैंक को नोटिस भी दिया गया, लेकिन नियमों की बडी अनदेखी की गई है। PNB 2 लापरवाही व नियमों को लेकर लापरवाही के चलतेRBI ने पीएनबी पर 1.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह जुर्माना ‘ऋण और अग्रिम: वैधानिक और अन्य प्रतिबंध’ को लेकर लगाया गया है। RBI ने 6 बैंकों पर लगाया जुर्माना RBI ने जुलाई के पहले सप्ताह में ही बड़ा एक्शन लिया है।RBI ने गुजरात राज्य कर्मचारी सहकारी बैंक, गुजरात; रोहिका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, मधुबनी, बिहार; नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक, मुंबई, महाराष्ट्र; और बैंक एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव बैंक, पश्चिम बंगाल बैेक पर जुमाना लगाया गया है।