ज्योतिष: ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह कहा जाता है, लेकिन इसके बावजूद इसे नवग्रहों में सबसे अधिक प्रभावशाली ग्रहों में गिना जाता है। राहु को कलयुग का राजा भी कहा जाता है, क्योंकि यह व्यक्ति को अचानक ऊंचाइयों तक पहुंचाने की क्षमता रखता है। इसे असीम ऊर्जा का कारक ग्रह माना जाता है, जिसकी कोई निश्चित सीमा नहीं होती।
जातकों को भाग्य बदलेगा: राहु की चाल और स्थिति में होने वाला हर बदलाव व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है। इसी क्रम में राहु की चाल में आए बदलाव को ज्योतिषीय दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।ज्योतिष के अनुसार जब किसी ग्रह का अंश 12 डिग्री से 18 डिग्री के बीच होता है तो उसे युवावस्था की स्थिति कहा जाता है। 30 दिसंबर 2025 को राहु का अंश 18 डिग्री पर था और इस दौरान यह वक्री चाल में रहा। इसके प्रभाव से 15 अप्रैल तक मिथुन, कन्या और कुंभ राशि के जातकों को भाग्य का अच्छा साथ मिलने की संभावना जताई जा रही है।
युवावस्था में प्रवेश : इस अवधि में इन राशियों के जातकों का झुकाव अध्यात्म की ओर बढ़ सकता है, पिता का सहयोग मिल सकता है और यात्रा के योग भी बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता और नए अवसर मिलने के संकेत भी बताए जा रहे हैं। वर्तमान समय में राहु कुंभ राशि में विराजमान है और ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार यह अपनी युवावस्था में प्रवेश कर चुका है।
कम समय में बड़ा मुकाम: बताया जा रहा है कि अप्रैल तक राहु इसी राशि में स्थित रहेगा। ऐसे में इसका असर सभी 12 राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। कुछ राशियों के लिए यह समय तरक्की और सफलता लेकर आएगा, जबकि कुछ को चुनौतियों और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है। राहु की विशेषता यह मानी जाती है कि यह अचानक सक्रिय होकर व्यक्ति को रंक से राजा बना सकता है और कम समय में बड़ा मुकाम दिला देता है।
यह समय अनुकूल: ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार राहु को इंटरनेट, राजनीति, विदेशी संपर्क, अचानक मिलने वाली सफलता और आधुनिक तकनीक का कारक ग्रह माना जाता है। कुंभ राशि में इसकी स्थिति के कारण डिजिटल बिजनेस, टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ऑनलाइन कार्य और विदेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय लोगों को विशेष लाभ मिल सकता है। खासतौर पर मिथुन, कन्या और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय अनुकूल बताया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां ज्योतिषीय मान्यताओं, पंचांग और विभिन्न माध्यमों पर आधारित हैं। इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती।

















