अलवर में मूक बधिर से गैंग रैप: अब सीबीआई करेगी जांच

अलवर: अलवर में मूकबधिर बच्ची के साथ गैंगरेप करने के मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) करेगी। राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार को CBI से जांच कराने की सिफारिश भेजने का निर्णय लिया है। रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।

Rewari News: बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी विस्तार को लेकर किया मंथन

बता दें कि पांच दिन बाद भी राजस्थान पुलिस गैंगरेप के आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि यदि पीड़िता का परिवार चाहेगा तो वे मामले की जांच CID या CBI या किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से कराने को तैयार है।

इधर, अलवर में मूकबधिर नाबालिग के साथ हुई इस दर्दनाक घटना के मामले में अब वहां की एसपी तेजस्विनी गौतम का यू-टर्न लिया है। रविवार को गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य एसपी से मिले तो एसपी ने कहा कि रेप की आशंका से इनकार नहीं किया गया है। वहीं, दो दिन पहले एसपी ने कहा था कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर देखा जाए तो नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने की आशंका नहीं लगती है।

Business News: तेजी से बढ़ रहा भारतीय बाजार: महाराष्ट्र में लगेगी Tesla की फैक्ट्री?

हर एंगल से कर रहे हैं जांच : एसपी
दैनिक भास्कर से बातचीत में एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा- मैंने मेडिकल रिपोर्ट के हवाले से पहले जानकारी दी थी। अभी पुलिस के स्तर पर हर एंगल से जांच जारी है। हमारी जांच पूरी नहीं हुई है। मैंने अभी तक के तथ्य बताए थे। हम हर एंगल पर जांच कर रहे हैं। कोई निष्कर्ष नहीं दिया है। एसपी के इस बयान से साफ लग रहा है कि अभी रेप की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। मतलब पुलिस की जांच चल रही है। पहले केवल मेडिकल एक्सपर्ट पैनल की रिपोर्ट के आधार पर कहा गया था कि रेप नहीं लग रहा है।

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने चेताया, पूरे देश को कॉल करेंगे
रविवार को दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य अलवर आए। उन्होंने अलवर एसपी से मिलने की बात कही है। मुलाकात के बाद कमेटी के सदस्य आत्मा सिंह लुबाना व अन्य सदस्यों ने बताया कि एसपी बोल रही हैं कि उन्होंने नाबालिग से रेप नहीं होने की बात नहीं की। यह मीडिया ने ही छापा है। हमारी जांच चल रही है। हर संभावना पर जांच के फैक्ट्स आने पर स्पष्ट कहा जा सकेगा। इधर, कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेताया कि चार दिन में अपराध का खुलासा नहीं किया गया, तो पूरे देश के समाज के लोगों को कॉल करेंगे। इसके बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा।