हरियाणा: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रतिभाए छिपाई नही छिपती, इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाएं निखरती है। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिन तक चले युवा महोत्सव हिंडोला-3 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रहे। लक्ष्मण सिंह यादव विधायक, कोसली इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहे।Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में बस स्टैंड पर गूजें नारे, जानिए क्या थी मांग
फरवरी 2023 में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की टीम ने पहली बार बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपनी भागीदारी दिखाई और विश्वविद्यालय की इंस्टॉलेशन टीम ने इसमें द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम के सभी प्रतिभागियों राकेश यादव, तुषार कुमार, कोमल सैनी और वृंदा सैनी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो, लाइट स्वर इंडियन और वेस्टर्न तथा ग्रुप सोंग इंडियन टीम के विजेताओं को भी सम्मानित किया।
अगले प्रोग्राम की व्यस्तता को देखते हुए उन्हें कार्यक्रम के बीच जाना पड़ा और उसके पश्चात बचे हुए इवेंट्स और पुरस्कार वितरण कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुए।Diwali 2023: दिवाली पर इन मंत्रों का करें जाप, पूरी होंगी मन्नतें
इस अवसर पर राव इंद्रजीत सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि यहां के विद्यार्थी प्रतिभावन है और आज रेवाड़ी शिक्षा का हब बनने की तरफ अग्रसर है। मैं विश्वविद्यालय के स्टाफ से उम्मीद रखता हूं कि वह इन प्रतिभाओं को निखारने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को युवा महोत्सव हिंडोला-3 के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इसके अतिरिक्त 21 लाख रुपए का अनुदान अपनी सांसद निधि से देने की घोषणा की। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव और कुलसचिव प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने उनका धन्यवाद किया और उन्हें राम दरबार स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया।