Raksha Bandhan: रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार कई शुभ संयोगों में पड़ा है। क्योंकि कई सालों के बाद इस बार रक्षाबंधन के दिन सावन सोमवार का मिला है। इतना ही नहीं इसी दिन श्रावण पूर्णिमा भी है।
भ्रदा से रहे सावधान: रक्षाबंधन पर 7 घंटे 39 मिनट तक भद्रा का साया है। ऐसे में राखी बांधने के लिए भद्रा रहित शुभ मुहूर्त पर राखी बांधने का सही सयम पर ही राखी बांधेंं
Raksha Bandhan का सहीं मुहूर्त 2024
सावन पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ: 19 अगस्त, सोमवार, 3:04 एएम से
सावन पूर्णिमा तिथि का समापन: 19 अगस्त, सोमवार, 11:55 पीएम पर
जानिए कितने घंटे रहेग भद्रा का साया
इस बार रक्षाबंधन पर सुबह में भद्रा लग जा रही है। भद्रा सुबह 05:53 ए एम से दोपहर 01:32 पी एम तक रहेगी। बता दे कि इस भद्रा का वास स्थान धरती से नीचे पाताल लोक में है। भद्रा कहीं की भी हो, वह अशुभ फलदायी होती है। ऐसे रक्षांबधन में राखी बांधते समय सही समय ही राखी बांधे।
रक्षाबंधन पर इस बार है स्पेशल संयोग
कई सालोंं के बाद इस बार रक्षाबंधन के दिन सावन का अंतिम सोमवार भी है। श्रावण पूर्णिमा का व्रत, स्नान एवं दान भी है। सावन के अंतिम दिन सोमवार को आप भगवान भोलेनाथ की पूजा करें। इस बार रक्षांबधन पर दान करने का सुनहरा संयोग है।
ज्योतिषकारों के अनुसार श्रावण पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान के बाद दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है।Raksha Bandhan
रक्षाबंधन 2024 राखी बांधने का सही Time
19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का सही समय दोपहर में ही है. उस दिन बहनें अपने भाई को दोपहर में 1 बजकर 32 मिनट से रात 9 बजकर 8 मिनट के बीच कभी भी राखी बांध सकती हैं. Rakshabandhan festival
जानिए कब नहीं बांधनी चाहिए राखी
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधने के लिए दो समय हमेशा बचना चाहिए। पहला है भद्रा और दूसरा है राहुकाल। इन दोनों समय में कभी भी राखी नहीं बांधनी चाहिए। क्योकि ये दोनों ही समय अबुत अशुभ होते है। इस बार रक्षाबंधन के दिन राहुकाल सुबह में 07:31 एएम से 09:08 ए एम तक है। इस समय पर हमेंं राशि नहीं बांधनी चाहिए। Rakshabandhan festival