Political News: रामगढ में जीत भाजपा के लिए चुनौती, सीएम ने संभाला मोर्चा

Victory in Ramgarh is a challenge for BJP, CM took charge

Political News: राजस्थान में रामगढ में चुनाव है। पिछले आंकडो पर नजर दोडाए तो अब तक रामगढ़ हमेंंशा कांटे की टक्कर रही है। इस बार भी यही उम्मीद लगाई जा रही है। लगातार दो बार जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस की Hetrik रोकने के लिए बीजपी ने जीन जान लगाई हुई है।

पिछले कई सालों से इस सीट पर बीजेपी कांग्रेस में सीधा मुकाबला रहा है। इस कारण माना जा रहा है कि हार-जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं रहने वाला है। कुछ ही मतों से हार जीत होनी है पता नहीं  किधर voter  झुक जाए।

राजनेतिक सलाहकारो का कहना है कि अगर बसपा व असपा से आने वाला प्रत्याशी मजबूत रहता है। तो कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। वरना इस बार उप चुनाव में आमने-सामने का मुकाबला होने की ज्यादा संभावना है।Political News

भाजपा के लिए चुनौती: इससे पहले के दो चुनाव पर नजर डाले तो दोनों बार कांग्रेस त्रिकोणीय मुकाबले के कारण जीती हैं। 2023 में सुखवंत असपा से चुनाव लड़े और दूसरे नंबर रहे। बीजेपी के प्रत्याशी जय आहूजा की जमानत जब्त हो गई थी।Political News

सुखंवत पर खेला दाव: इस बार भाजपा ने सुखवंत को पार्टी ने टिकट देकर दाव खेला है। उससे पहले 2018 के चुनाव में भी जगत सिंह चुनाव लड़े। उनके कारण मुकाबला त्रिकोणीय बन गया था। जब सफिया खान चुनाव जीत गई थी।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan