Rajasthan News: महिलाओं के लिए की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ये बड़ी घोषणा!

cm rajathan Bhagan lal sharma 2

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्प समय में ही समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय फैसले किए हैं। संकल्प पत्र में किए गए लगभग 45 फीसदी वादे पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही किसानों के लिए सम्मान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी दे दी गई है।

राजस्थान की धरती शौर्य और त्याग की भूमि है। यहां के वीरों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान जैसे शूरवीरों की वीरता से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। पृथ्वीराज चौहान ने कम आयु में ही शासन संभाला और अपने कुशल नेतृत्व से अपने साम्राज्य का विस्तार किया। Rajasthan News

 

महिला शक्तिकरण् को मिलेगा बढावा
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी, महिलाओं को 450 रुपए में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर जैसे जनकल्याणकारी निर्णय लिए हैं।

CM RAJASTHANA BHAJAN LAL SHARMA

उन्होंने कहा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करते हुए महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। Rajasthan News

मुख्यमंत्री शर्मा रविवार को ब्यावर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव समापन समारोह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

Rajasthan News: महिलाओं के लिए की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ये बड़ी घोषणा!

उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन एक अच्छी सामाजिक परंपरा है। इससे फिजूलखर्ची पर रोक लगने के साथ ही समाज में एकता, सद्भाव और समरसता की भावना जाग्रत होती है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य वित्त आयोग के द्वारा क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत जिला नवाचार निधि के माध्यम से महिलाओं के स्किल डवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की। इस प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से यहां की महिलाओं का कौशल विकास का कार्य किया जाएगा।

 

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए
शर्मा ने आह्वान किया कि हम सब अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं और हमारे आसपास मौजूद जरुरतमंद और वंचित व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण से ही ह्यआपणो अग्रणी राजस्थानह्ण का संकल्प साकार होगा। Rajasthan News

इससे पहले मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के ब्यावर पहुंचने पर हेलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। शर्मा ने इस अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी प्रदान किया। Rajasthan News