बैग में करीब 3.57 लाख रुपए नकदी और 10 लाख रुपए का था चैक
Haryana News: ट्रेनो में चोरी की वारदाते नहीं थम रही है। राजस्थान के एक सेल्जमेन का शनिवार को दिनदहाडे बैग चोरी हो गया। बैग में करीब 3.57 लाख रुपए नकदी और 10 लाख रुपए के चेक था। जीआरपी पुलिस रेवाड़ी चोरी के आरोप मे मामला दर्ज कर लिया है।
रेलवे पुलिस को शिकायत में राजस्थान के डूंगरगढ़ के आशाराम ने कहा कि वह एक कंपनी में बतौर सेल्समैन कार्य करता है। उसने कंपनी की ओर से की गई नकदी की रिकवरी के बाद उसे बैंग मेंं रखा था।Haryana News
वह 3.57 लाख रुपए नकदी और 10 लाख रुपए के चेक बैग मे रखकर दिल्ली के सराय रोहिल्ला लिए ट्रेन से निकला था। जब वह रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचा तो उसने बैग को अपनी सीट पर रख दिया तथा वह पेशाब करने के लिए चला गया।Haryana News
बैग गायब: जैसे ही वह पेशाब करते अपनी सीट पर आ तो वहा से उसका बैग गायब मिला। बैग में 3 लाख 57 हजार रुपए नकदी व 10 लाख रुपए के चेक के साथ-साथ जरूरी दस्तावेज थे। अचानक बैग गायब होने से उसके होश उड गएंHaryana News
मामला दर्ज: सेल्ज्मैन ने इसकी सूचना रेवाडी राजकीय पुलिस को दी। पुलिस की ओर से स्टेशन पर लगे कैमरे भी खंगाले गए लेकिन कोई सुराग नही लगा है। जीआरपी पुलिस रेवाड़ी चोरी के आरोप मे मामला दर्ज कर लिया है।