राजस्थान: Rajasthan विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पार्टियो प्रचार में जूटी हुई है. प्रत्याशियों की सूची पर मंथन हो रहा है. पिछले दिनों जयपुर दौरे पर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रत्याशियों के नामों पर पूरा फीडबैक लिया था. इसी फीड बेके चलते 40 उम्मीदवारों के नामो पर मोहर लग चुकी है.रेवाड़ी से इन छह शहारों की हुई सीधी कनेक्वीटी, यहां देखे शहरो के नाम व बसों का Time Tableसोशल मीडिया पर वायरल हुई सूची: कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बीजेपी की 40 विधानसभ सीटीे के नाम वायरल हो रहे है. बताया जा रहा है इसके नाम फाइनल हो चुके है तथा पाटी ने शीर्ष नेताओ ने उनको अपने इलाके से तैयारी करने की बात कही है. कुछ लोग ये भी कह रहे है कि यह लिस्ट जानबूझ कर वायरल की गई है, ताकि लोगो की राय ली जा सके.
प्रियंका चौधरी – बाड़मेर
हमीर सिंह भायल – सिवाना
संजीव बेनीवाल – भादरा
अभिनेष महर्षि – रतनगढ़
संतोष मेघवाल – सुजानगढ़
संतोष बावरी – अनूपगढ़
शर्मशार: हरियाणा में 8 साल की बच्ची को पडोसी ने बनाया हवश का शिकार
सुभाष महरिया – लक्ष्मणगढ
श्रवण चौधरी – सीकर
विक्रम जाखल – नवलगढ
बबलू चौधरी – झुंझुनूं
हंसराज पटेल – कोटपूतली
पब्बाराम – फलोदी
ताराचंद सारस्वत – डूंगरगढ़
सिद्धि कुमारी – बीकानेर ईस्ट
भजन लाल शर्मा – भरतपुर
रमेश खींची – कठूमर
महेन्द्र जाटव – वैर
कृष्णेन्द्र कौर दीपा – नदबई
रितु – बयाना
जयदीप बियानी – श्रीगंगानगर
शर्मशार: हरियाणा में 8 साल की बच्ची को पडोसी ने बनाया हवश का शिकार
भागचंद – बांदीकुई
जयराम जाटव – अलवर ग्रामीण
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा – सवाई माधोपुर
हिम्मत सिंह झाला – वल्लभनगर
मिथलेश या शत्रु – केकड़ी
प्रह्लाद सराफ – सरदार शहर
निर्मल कुमावत – फुलेरा
गजानंद कुमावत – दांतारामगढ़
राजकुमारी जाटव – हिंडौन
देवी सिंह – बानसूर
पुष्पेन्द्र सिंह – बाली
के. के. बिश्नोई – गुढामलानी
नारायण देवल – रानीवाड़ा
बन्नाराम – सांचौर
जरसीराम – रेवदर
समाराम गरासिया – पिंडवाड़ा
कल्पना देवी – लाडपुरा
लादूराम पितलिया – सहाड़ा
जोराराम कुमावत – सुमेरपुर
डॉ. शैलेष या सुभाष सिंह -डीग कुम्हेर
नोट: ये लिस्ट शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे है. इस नयूज का हमारे से कोई संंबंध नही है.