RAJASTHAN: सऊदी अरब के होटलो में परोसी जाएगी अलवर की प्याज
अलवर: देश से सबसे अच्छी व ज्यादा प्याज उत्पादन करने को लेकर अलवर एक बार चर्चा मे आया गया हैा बांग्लादेश के बाद अब अलवर के प्याज के सऊदी अरब निर्यात होगी। इसके लिए एक्सपाेर्टर अलवर मंडी आकर इसका जायजा ले चुके हैं। निर्यातकाें का दल एक बार फिर से मंडी आकर प्याज का जायजा लेगा।Election: तिजारा में पाटियों ने झोकी ताकत, दो दिन में दो बड़ी सभाएं: जानिए कौन कौन पहुंच रहे है धुरंधर
अजमेर व मुंबई से प्याज का एक्सपाेर्ट करने वाले इरफान खान ने बताया कि सऊदी अरब में देश के अन्य भागाें से प्याज जा रहा है। अलवर की प्याज तीखी हाेती है। इसका उपयाेग मांसाहार में अधिक हाेता है। इसी काे ध्यान में रखकर अलवर मंडी में प्याज की खरीद के लिए एक दल भेजा गया।Rewari: Dharuhera में अपहरण का ड्रामा, Arresting पर हुआ खुलासा
होटलो मे परोसेगें प्याज– खाड़ी के देशाें में अलवर के प्याज के भेजने काे लेकर विभिन्न स्थितियाें पर विचार किया जा रहा है। अलवर का प्याज बांग्लादेश जा रहा है। इसी कारण सऊदी अरब में भी इसकी संभावना बनती है।
ऊदी अरब व इसके आसपास के क्षेत्राें में निर्यात नहीं हाे पा रहा है। हालांकि बांग्लादेश में प्याज जा रहा है। बांग्लादेश की सीमा से लगते राज्याें के माध्यम से यह निर्यात हाेता है। -लीलाराम जाट, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग