Train Accident in UP: यूपी के गोंडा में बडा ट्रेन हादसा हो गया। वहां पर -डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 5 AC समेत 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। पटरी से उतरते ही तीन डिब्बे पलटी खा गए। । हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, 25 से ज्यादा घायल हो गए।
बता दे कि ट्रेन (15904) चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। यूपी में झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा के पास हादसा हो गया है । ये ट्रेने गुरुवार को त 11.39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई जबकि दोपहर 2.37 बजे पलट गई।
‼️HCM Dr @himantabiswa has been briefed about the derailment of Dibrugarh – Chandigarh express in Uttar Pradesh.
HCM is monitoring the situation and the Government of Assam is in touch with relevant authorities.
— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) July 18, 2024
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी व अन्य टीम मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। SDRF टीम भी मौके पर है। ट्रेन के अंदर फंसे लोगों को बोगियां काट कर निकाला जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन ने कहा- हम अभी मौके से आ रहे हैं। जितनी सहायता हो सकती है, वो की जा रही है। जिले के सभी अधिकारी घटनास्थल पर हैं। अभी मैं घायलों से मिलने अस्पताल आया हूं। डॉक्टर, स्टाफ की पूरी व्यवस्था है। जो गंभीर घायल हैं, उन्हें हायर सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है। घबराने की बात नहीं है। टीम सहयोग करने में जूटी हुई है।
प्रशासन ने यात्रियों को घटनास्थल से बस से रवाना किया। इन बसों में आसपास के यात्री हैं। उन्हें उनके स्टेशन तक छोड़ा जाएगा। रेल हादसे वाले स्पॉट की जांच की जा रही है। स्पॉट को सील कर दिया गया है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, लखनऊ- 8957409292, गोंडा- 8957400965”
कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
– फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
– मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
– सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
– तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
– डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
मृतको को 10 लाख ऐलान
रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। जबकि गंभीर घायलों को ढाई लाख और मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। साथ ही मामले की हाई-लेवल जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि हादसे के कारणो का पता लगाया जा सके।
इन ट्रेनों के बदले गए रूट
-12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस
-12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
-13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
-15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस
-12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
-12555 गोरखपुर-भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस
-15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस
-15653 गुवाहाटी जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस
-14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस