Railways news: रेवाड़ी से जाने वाले ये ट्रेने रद्द, यहां पढिए ट्रेनो के नाम ?

TRAIN CANCELL

Railways news:  रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए ये जरूरी खबर है। उ रेलवे के (Jaipur mandal) जयपुर मंडल पर गैटोर जगतपुरा-कानोता स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनल प्रणाली का कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते रेवाडी से जाने वाली रेल यातायात प्रभावित होगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 7 अप्रैल को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 7 अप्रैल को रद्द रहेगी।

जानिए ट्रेनो परिवर्तित मांग -Railways

1- गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो 6 अप्रैल को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी। रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।

2- गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो 6 अप्रैल को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रींगस, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3- गाड़ी संख्या 14660, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो 7 अप्रैल को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रींगस, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4- मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-जयपुर रेलसेवा जो 6 अप्रैल को बठिंडा से प्रस्थान करेगी

वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।