RAILWAYSBREAKING NEWSHARYANANCR NEWSREWARI

Railways: हरियाणा, राजस्थान के लोगो के खुशखबरी: रेवाड़ी- दिल्ली स्पेशल ट्रेन अब बांदीकुई तक करेगी सफर, देखें टाइम-टेबल

Railways: रेल में यात्रा करने वालो के लिए बडी खुशी की खबर है। देश की राजधानी दिल्ली से चलकर रेवाड़ी जंक्शन तक सफर करने वाली एक स्पेशल ट्रेन का राजस्थान के बांदीकुई जंक्शन तक विस्तार कर दिया गया है। इस रेल के विस्तार से हरियाणा व राजस्थान के कई जिलो के लोगो का फायदा होगा

आसान होगा सफर Railways

हरियाणा व राजस्थान के साथ रेवाडी जिला और आसपास के क्षेत्र के लोगों को बांदीकुई जाने के लिए ट्रेन बदलने की समस्या खत्म्ए हो गई है। इतना ही नहीं इस ट्रेन के संचालन का मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा

huge 2025 03 19T165931.017
Haryana Weather: हरियाणा में अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम, देखें विभाग की ताजा अपडेट

 

क्योंकि यह मंदिर बांदीकुई रेलवे स्टेशन के नजदीक ही पड़ता है। वहीं अलवर, रेवाड़ी और गुरूग्राम से नौकरीपेशा या किसी अन्य काम के लिए रोजाना दिल्ली आवागमन करने वाले यात्रियों को भी इस सुविधा का लाभ होगा।

huge 2025 03 19T165626.183
Haryana : हरियाणा सरकार मैच फिक्सरों और सट्टेबाजों पर कसेगी नकेल, 158 साल पुराने कानून की जगह नया विधेयक पेश

जानिए इस ट्रेन का कहां कहां रहेगा ठहराव

रेवाड़ी से बांदीकुई के बीच ये ट्रेन बावल, हरसोली, खैरथल, अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ़ व बसवा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी।

जानिए क्या रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04499, दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 31 मई तक (37 ट्रिप) दिल्ली से 20.05 बजे रवाना होकर रेवाड़ी जंक्शन पर 22.30 बजे आगमन व 22.40 बजे प्रस्थान कर 1.50 बजे बांदीकुई पहुंचेगी।

huge 2025 03 19T165312.134
Haryana: हरियाणा में इन सरकारी विभागों पर होगी कार्रवाई, निगम ने दी ये चेतावनी

वही दूसरी ओर ट्रेन नंबर 04469, बांदीकुई-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 1 जून तक (37 ट्रिप) बांदीकुई से 02.20 बजे रवाना होकर रेवाड़ी पर 5.25 बजे आगमन व 5.30 बजे प्रस्थान कर 8.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button