Haryana News: खाटू प्रेमियो को रेलवे का तोहफा, मेले के लिए चलाई रेवाड़ी से स्पेशल दो ट्रेन, यहां पढे पूरी डिटेल्स्

Haryana News: हरियाणा से राजस्थान के खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बडा तोहफा दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हरियाणा के रेवाड़ी से स्पेशल दो मेला ट्रेन चलाने का फैसला किया है। धार्मिक यात्रा को सुगम बनाने की इस पहल के लिए भारतीय रेलवे की तारीफ की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी।Haryana News:
ट्रेन नंबर एक: ट्रेने संख्या 09725 जयपुर-शकूरबस्ती मेला स्पेशल रेलसेवा 1 मार्च से 15 मार्च तक (15 ट्रिप) जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर दो : गाड़ी संख्या 09726, शकूरबस्ती -ढेहर का बालाजी (जयपुर) मेला स्पेशल रेलसेवा 1 मार्च से 15 मार्च तक (15 ट्रिप) शकूरबस्ती से दोपहर बाद 3.50 बजे रवाना होकर रात 10.50 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी।
यहां होगा ठहराव: बता दे इस ट्रेन का ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, झज्जर, अस्थल बोहर व बहादुरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
बढ गए है डिब्बे: मेले पर हर साल बडी संख्या में श्रऋलु पहुंचते है। श्रऋालुओ की सुविधा क लिए ये स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। इस 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड श्रेणी के कुल 11 डिब्बे होंगे।
इस ट्रेन का आयोजन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और उनकी यात्रा के अनुभव को सरल बनाने के उद्देश्य से किया गया है। यह विशेष ट्रेन [समय] पर रेवाड़ी से रवाना होगी और [समय] पर खाटू श्याम पहुंचने का कार्यक्रम है। वापसी की यात्रा भी रेलवे द्वारा निर्धारित फिक्स्ड टाइम पर की जाएगी।