Haryana: रेल में यात्रा करने वाले वालो के लिए खासतोर से हरियाणा के वासियों के लिए बडी राहत भरी खबर सामने आई है। हरियाणा वालों को नई साल एक नई रेलवे लाइन सौगात मिलने जा रही है। बता दे कि ये नई रेलवे लाइन बिछने से दिल्ली -NCR का ट्रैफिक कम हो जाएगा वही आईएमटी मानेसर आने जाने वालो की राहत मिलेगी।
हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड पलवल-मानेसर-सोनीपत के बीच हरियाणा ओर्टिबल रेल कॉरिडोर विकसित करने की योजना बनाई जा चुकी है। इस कोरिडोर से हरियाण के कई शहरों की तस्बीर बदलने वाली है।
जानिए कहां होगा कार्य: बता दे कि हरियाणा रेल कॉरिडोर पर मालगाड़ियों का प्रतिदिन 5 करोड़ टन माल का परिवहन की संभावना है। हरियाण में बनाए जाने वाले इस कॉरिडोर पर दो सुरंगे बनाए जाएंगी, ताकि इससे डबल स्टॉक कंटेनर भी आसानी से गुजर सकेगा।
हरियाण में बनने वाले इस रेलवे ट्रैक पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी।बता दे कि HORC प्रोजेक्ट का सेक्शन A धुलावत से बादशाह तक है।
जानिए कहां कहां बनेगी स्टेशन: हाल में बनाए जा रहे कोरीडोर से हरियाणा के कई गांवों को फायदा होगा। इस ओर से इस रेलवे से इस गांवो की जमीनों के भाव तेज हो जाएगे वही यहां पर आवागमन के ज्यादा से ज्याादा संसाधन हो सकेंगे। बता दे कि सोनीपत से इस रेल कॉरिडोर पर तुर्कपुर, खरखोदा, जसौर खेड़ी, मंडोली, बादली सहित दस स्थानों पर Railway station बनाए जाएंगे।
NCR Ko तोहफा: आप सोच रहे होगे ही ऐसा क्या है तो यह NCR के तोहफा होगा। बता दे कि रेल कॉरिडोर देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी के प्लांट इसी मार्ग पर है।
जल्द बदल जाएगी आईएमटी मानेसर की तस्वीर: Haryana में बनने वाले ओर्टिबल रेल कॉरिडोर बनाने की प्रकिया अंमित चरण में है। सबसे अहम बात यह है इस Rail कारिडोर से के बनने से IMT मानेसर की तस्वीर बदल जाएगी। रेलवे लाईन के बिछाने से आस पास के गांवो को रोजगार मिलेगा तथा उनके लिए काफी फायदेमंद रहेगी।