Indian Railways: रेलवे यात्री सावधान! इस ट्रेन का बदला रूट, जानिए क्यों ?

TRAIN

Indian Railways:   रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए यह बहुत जरूरी न्यूज है। रेलवे के फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के कारण (Trafic Block)  ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19611 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस केवल 18 व 19 अक्तूबर को अजमेर से ही प्रस्थान होगी। रूट बदलने के चलते ट्रेन वाया फिरोजपुर लोहियां खास-कपूरथला जालंधर सिटी होकर संचालित होगी।

जानिए कहां कहां नहीं होगा ठहराव

रेलवे की ओर से  (Indian railways News)  रूट बदलने के चलते इस ट्रेने का तलवंडी, मोगा, जगराव, लुधियाना, फगवाड़ा स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा । गाड़ी संख्या 19612 अमृतसर-अजमेर ट्रेन 22 अक्तूबर व 24 अक्तूबर को अमृतसर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 15 मिनट रेगुलेट रहेगी। Indian Railways

इन ट्रेनो में बढाए ​डिब्बे: मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन में बाड़मेर से 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर और दिल्ली से 22 अक्तूबर से 1 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।Indian Railways

आगमी त्योहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 1 जोड़ी ट्रेन में डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की है ताकि यात्रियों को परेशान होना पडे।Indian Railways