RAILWAYSBREAKING NEWSENTERTENMENTHARYANA

खाटूश्याम के फाल्गुन मेले से पहले रेलवे का बडा फैसला, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत

बाबा खाटूश्याम के लक्खी मेले से पहले भक्तों के लिए खुशखबरी

Rajasthan News: खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बडी खुशी की खबर है। खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन के संचालन में 4 ट्रिप की बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि विशेष तौर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग को देखते हुए की गई है, ताकि उन्हें सुगमता से पूजा-अर्चना करने के लिए यात्रा करने में सुविधा हो सके।

बता दे कि एक मार्च से शुरू हो रहे फाल्गुन मेले के चलते सप्ताह में ही भीड़ बढ़नी शुरू हो जाती है। इसके लिए स्पेशल फैरे लगाए जा रहे है। इसमें 16 साधारण श्रेणी के और 2 गार्ड श्रेणी सहित कुल 18 डिब्बे होंगे  राजस्थान के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा और देश-विदेश से भी श्रद्धालु आएंगे. इस मौके पर रेलवे ने भक्तों की सुविधा के लिए खाटूश्याम जी पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं

रेलवे की ओर से पहले मदार-कुरूक्षेत्र को 9 मार्च से चलाने का फैसला लिया था। फाल्गुन मेले में भीड़ के चलते स्पेशल ट्रेन को 4 दिन पहले ही शुरू किया जा रहा है। ट्रेन के माध्यम से रेवाड़ी से करीब 10 हजार श्रद्धालु रींगस के रास्ते खाटू श्याम पहुंचते हैं।

Colleges Students
Haryana Chirag Yojana: अब प्राईवेट स्कूलों में नही देनी पडेगी फीस, इसके लिए यहां करें अप्लाई

KHATU SHYAM MANDIR TRAIN

इस विशेष ट्रेन से श्रद्धालुओं को यात्रा करने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। यदि आप यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप ट्रेन के समय और टिकट की उपलब्धता की जानकारी ले लें।  खाटूश्याम 

Rajasthan News इन ट्रेनों के बढ़ाए ट्रिप

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण बताया कि गाड़ी संख्या 09727, मदार (अजमेर)-कुरुक्षेत्र मेला स्पेशल ट्रेन 5 मार्च से 12 मार्च तक (8ट्रिप) मदार से सुबह 9.20 बजे रवाना होकर शाम 7.40 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी।

Gurugram Metro
Gurugram Metro को मिली हरी झंडी! यहां बनेगे स्टेशन, ये है पूरा रूट मैप

गाड़ी संख्या 09728, कुरुक्षेत्र-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल ट्रेन (8 ट्रिप) कुरुक्षेत्र से रात 9.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 8 बजे बजे मदार पहुंचेगी।

​जानिए कहां कहां होगा ठहराव: ट्रेन का किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना और कैथल स्टेशनों पर ठहराव होगा।

Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली उठान को करेंगें रवाना
Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली इस दिन उठान को करेंगें रवाना !

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button