Railway news: दो साल से बंद पडी रेवाडी रोहतक ट्रेन का संचालन शुरू

रेवाडी: रेल यात्रियो की खुशखबरी है। कोविड-19 की शुरूआत के बाद से बंद रेवाड़ी-रोहतक रेलवे ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली रेल मंडल ने इस रूट पर सुबह व शाम को स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।
Haryana Police SI Job : जांच में झूठे मिले थे शपथ पत्र, 465 युवाओ की नौकरी पर लटकी तलवार
रेलवे के चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर पंकज राजपाल ने बताया कि रोहतक-रेवाड़ी के बीच चलने वाली ट्रेन का संचालन कोरोना महामारी के बाद से ही बंद किया गया था। अब इस ट्रेन का संचालन शुरू होगा। यह ट्रेन रोहतक से रेवाड़ी 1 घंटे 23 मिनट में पहुंच जाएगी। रविवार के दिन यह ट्रेन संचालित नहीं होगी। ट्रेन के पुनः संचालित होने से रोहतक और रेवाड़ी के बीच में यात्रा करने वाले लोगों के लिए सफर काफी सुगम होगा।
Rewari News: बच्चों को संस्कार दें, तभी वे बन सकेंगे अच्छे नागरिक : ज्योति बेंदा
अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन रोहतक से रविवार को छोड़कर रोजाना सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर चलकर अस्थल बोहर स्टेशन पर 5:13 बजे, डीघल 5:25 बजे, झज्जर 5:44 बजे, माछरौली 5:44 बजे, गोकलगढ़ 6:17 बजे और रेवाड़ी 6:28 बजे पहुंचेगी। इसके बाद शाम को यह ट्रेन रविवार को छोड़कर रोजाना 7:50 बजे रेवाड़ी से रोहतक के लिए रवाना होगी। यात्रियों के लिए हर स्टेशन पर टिकट की व्यवस्था होगी। यह ट्रेन दोबारा शुरू होने से यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी।
Rewari news: रूढ़िवादी समाज में नारी शिक्षा को दिया बल: मजिस्टेट धर्म चौधरी
रोहतक रूट पर ही नहीं चल पाई थी ट्रेन बता दें कि मार्च 2020 में कोविड की पहली लहर के वक्त लगे लॉकडाउन में देशभर में ट्रेनों का संचालक भी बंद हो गया था। रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली तमाम ट्रेनें बंद हो गई थी। लेकिन 4 माह के लंबे इंतजार के बाद धीरे-धीरे रेवाड़ी के रास्ते अन्य रूट पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। रेवाड़ी-दिल्ली, रेवाड़ी-बठिंडा, रेवाड़ी-महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी-जयपुर, रेवाड़ी-नारनौल सहित अन्य रूटों पर पैसेंजर ट्रेनें भी शुरू हो गई। लेकिन रोहतक रूट पर एक भी ट्रेन नहीं शुरू हो पाई थी। रेल यात्रियों ने पिछले दिनों पत्र भेजकर रोहतक रूट पर ट्रेनें शुरू करने की मांग की थी। अब यात्रियों की मांग पर सुबह और शाम के वक्त रेलवे ने इस रूट पर फिर से अनारक्षित ट्रेनें शुरू करने का निर्णय लिया है।
Rewari news: रूढ़िवादी समाज में नारी शिक्षा को दिया बल: मजिस्टेट धर्म चौधरी