Haryana Orbital Rail Corridor: KMP के साथ बनेगा रेल कोरिडोर, इतने गांवो की जमीन होगी अधिग्रहण
हरियाणा: कुडंली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे (KMP Express way) के साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनने जा रहा है। इस परियोजना के जमीन अधिग्रहीत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए पांच जिलो के 67 गांवो की 94 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। कॉरिडोर बनाने के लिए करीब 5617 करोड़ रुपये खर्च होंगे।Rewari News: योजनाओ के प्रति लोगो को किया जागरूक
इन पांच जिलो की मिलेगा फायदा: हरियाण के पलवल, नूंह, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत जिले के लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा। जमीन अधिग्रहण के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी रेट तय कर चुके है।
Haryana News: रेवाडी में झंडा फहराएंगे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, यहां देखिए लिस्ट कौन कहां फहराएगा झंडा
इतने करोड होगें खर्च:यह रेलवे लाइन पलवल रेलवे स्टेशन से शुरू होकर और हरसाना कलां रेलवे स्टेशन तक बिछाई जाएगी। जिसके चलते छह जिलो के 60 से अधिक गांवो से होकर गुजरेगी।
केएमपी एक्सप्रेस वे के साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर(Haryana Orbital Rail Corridor) बनने से पलवल, नूंह, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत के लोगों को फायदा होगा। 121.7 किमी लंबा कॉरिडोर बनाने के लिए करीब 5617 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पांच साल मे होगा पूरा: रेल लाइन बिछाने के बाद करीब 20 से 22 हजार यात्री रोजाना ट्रेन से सफर कर सकेंगे। इतना ही नहीं मालगाड़ी के जरिये रोजाना 5 करोड़ टन माल ढोया जा सकेगा।
रेल लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट पांच साल में पूरा होना है। इसके लिए जिलास्तर पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।